Thursday, May 7, 2009

रॉकेट सिंह: रणबीर का न्यू लुक


पहचाना ये सरदार जी कौन हैं? जल्द ही ये कुछ न कुछ सामान बेचने आपके पास आने वाले हैं। ये इस साल के सेल्समैन ऑफ द यिअर से नवाजे गए हैं। पढ़ गए न हैरत में, अरे भई, यह और कोई नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं। यश राज की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'राकेट सिंह -सेल्समैन ऑफ द यिअर' में रणबीर का यही नया लुक देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में रणबीर एक सिख युवक रॉकेट सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।

सुना है रणबीर ने दाढ़ी मूंछ बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की है। कई दिनों तक वह घर से भी नहीं निकला। घर में भी सभी ने उसका साथ दिया मसलन उसका मजाक नहीं उड़ाया। रणबीर का कहना है कि शुरू में तो बढ़ती दाढ़ी मूंछ से कुछ परेशानी हुई लेकिन कुछ दिन बाद सभी नॉर्मल हो गया। रणबीर का कहना है कि अब तो मन करता है कि इसी भेस में शहर भर का चक्कर लगा कर आऊं और जाचूं कि लोग मुझे पहचान भी पाते हैं या नहीं?

बहरहाल, इस कॉमेडी फिल्म को शिमित अमिन और जयदीप साहनी ने लिखा और डाइरेक्ट किया है।
- NT

No comments:

Post a Comment