|
|
---|
|
|
---|
Thursday, May 7, 2009
सैफ का पहला प्यार मैं नहीं : करीना कपूर
सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड करीना कपूर यह महसूस करने लगी हैं कि इन दिनों वे सैफ का पहला प्यार नहीं बल्कि कोई और है। ये ‘कोई और’ है सैफ के प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘लव आज कल’। ‘सैफ का पहला प्यार ‘लव आज कल’ है। वे ‘लव आज कल’ के साथ सोते है, जागते हैं, खाते हैं, पीते हैं। इस फिल्म के अलावा किसी के लिए भी उनके पास समय नहीं है।‘ करीना कहती हैं, जो खुद दो बार सैफ की यह फिल्म देख चुकी हैं। सैफ की तारीफ करते हुए वे कहती हैं ‘ओंकारा के बाद सैफ का एक और शानदार परफॉरमेंस देखने के लिए तैयार रहिए। मैं इस फिल्म के प्रचार और मार्केटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हूँ। आखिर यह हमारे प्रोडक्शन की पहली फिल्म जो है।‘ हाल ही में इस फिल्म का ट्रायल शो रखा गया था। सरदार के रूप में सैफ को करीना पहचान नहीं पाईं। वे कहती हैं ‘सैफ का गेटअप कुछ इस तरह का है कि कोई भी धोखा खा सकता है। फिल्म देखते समय लोग सैफ को भूल जाएँगे और उन्हें सरदारजी याद रहेगा।‘करीना नहीं चाहती कि सैफ की प्रतिभा को हल्के तौर पर लिया जाए। खुद सैफ भी ऐसा नहीं कर सकते। पिछले दिनों आमिर खान ने फिल्म निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स मालिकों के बीच चल रहे विवाद के बारे में बात करने के लिए अपने कुछ साथियों को बुलाया, उसमें सैफ का नाम भी शामिल था। जब सैफ को इस बारे में पता चला तो उनकी पहली प्रतिक्रिया थी, ‘मुझे क्यों?’ इस बारे में करीना बताती हैं ‘सैफ खुद अपने आपको गंभीरता से नहीं लेते। जब आमिर ने उन्हें बुलाया तो सैफ को आश्चर्य हो रहा था कि उन्हें इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करने के लिए क्यों बुलाया जा रहा है?’करीना चाहती हैं कि सैफ अपने आपको गंभीरता से ले। ‘लव आज कल और रेंसिल डिसिल्वा की फिल्म प्रदर्शित होने के बाद सैफ का श्रेष्ठ समय शुरू होगा।‘ करीना दावा करती हैं। वे सैफ से इस बात को लेकर नाराज हैं कि वे अपनी मार्केटिंग ठीक से नहीं करते।
Labels:
Bollywood News,
Celebreties
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
|
|
---|
No comments:
Post a Comment