Thursday, May 7, 2009

मेकअप इन समर

गर्मियों का मेकअप आसान नहीं होता। जरा-सा पसीना आने पर ही यह बह जाता है। जानते हैं कि इस मौसम में मेकअप के बारे में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है :- ब्राइट और रेडिएंट स्किन पर हल्के कलर से चीक बोन्स को हाइलाइट करें। आंखों पर मेकअप के लिए आई लैशेज और आईब्रो पर ध्यान दें। टरकॉइज और लाइम ग्रीन कलर्स नेचरल लुक देने की वजह से आंखों पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। होठों पर पीच या ऑरेंज कलर इस्तेमाल करें।


क्या करें, क्या न करें

रात को सोने से पहले मेकअप उतारना न भूलें। आंखों के लिए खासतौर पर अल्कॉहल फ्री मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें।

फाउंडेशन पर कॉम्पैक्ट का टच अप दें। अपनी त्वचा की क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग के साथ सन प्रोटेक्शन का ध्यान भी रखें।

हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें, यह पसीने में आसानी से बह जाता है।

मॉइश्चराइजर को अवॉइड करें। इसके बदले लाइट टेक्सचर या वॉटर बेस्ड फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, कॉम्पैक्ट पाउडर, लूज पाउडर या ब्रॉन्जर इस्तेमाल करें।


कलर्स हों कुछ खास

इस सीजन में ब्राइट स्प्रिंग कलर्स काफी चलन में है। ऐसे में आप लाइमग्रीन, ब्लू या प्लम्स कलर चुन सकती हैं। ग्रे कलर का बिल्कुल इस्तेमाल न करें। पेस्टल कलर्स और लाइट कलर्स इस बार फैशन में हैं। पिंक, ग्रीन और यलो कलर्स काफी खूबसूरत लगेंगे। डार्क और भड़कीले रंगों का इस्तेमाल न करें। डार्क ब्लू और ब्लैक शेड से बचें।

ओवर ऑल लुक

अपना ओवरऑल लुक नेचरल, चिक और सिंपल रखें। नेचरल आइशैडो और आइलाइनर आपके लुक में चार चांद लगाएंगे।

ऑफिस मेकअप आफिस में फ्रेश लुक पाने के लिए फाउंडेशन इस्तेमाल करें। ब्लैक आई पेंसिल और मस्कारा लगाएं।

गालों पर हल्के रंग का टच अप दें और होंठों पर गहरे रंगों की बजाय पीच और ऑरेंज कलर का इस्तेमाल करें।


पार्टी मेकअप

पार्टी मेकअप के लिए आंखों को वॉयलेट या इलेक्ट्रिक ब्लू के साथ स्मोकी लुक दें। लिप्स को ज्यादा हाइलाइट न करें। इन्हें ऑरेंज, कोरल या पीच कलर का टच दें।

No comments:

Post a Comment